List of Purple Cap winners in IPL

Hello दोस्तों अगर आप IPL देखते हैं तो आप जानते ही होंगे कि Purple Cap क्या होती हैं अगर आप नहीं जानते तो मैं आपको बता दूं जो आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेता है उस खिलाड़ी को पर्पल कैप दी जाती हैं । तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 2008 से लेकर 2021 आईपीएल तक कौन-कौन से खिलाड़ी को Purple Cap मिली है, तो चलिए शुरू करते हैं।

1. Sohail Tanvir

दोस्तों इस list में सबसे पहला नाम आता है सोहेल तनवीर का । Sohail Tanvir पाकिस्तान cricket team के खिलाड़ी हैं । 2008 में पाकिस्तान के खिलाड़ी भी आईपीएल में खेल सकते थे। सोहेल तनवीर 2008 के IPL Season में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे और उन्होंने 11 मैच में 22 विकेट लिए थे और इसलिए उन्हें 2008 के IPL Season में पर्पल कैप का award दिया गया था।

2. RP Singh

दोस्तों 2009 के आईपीएल सीजन में पर्पल कैप का अवार्ड भारतीय टीम के player आरपी सिंह को मिला था उस टाइम यह डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते थे और इन्होंने उस सीजन में 16 मैसेज में 23 विकेट लिए थे जिसकी वजह से इन्हें पर्पल कैप का award दिया गया था।

3. Pragyan Ojha

दोस्तों 2010 के आईपीएल सीजन में पर्पल कैप का अवार्ड प्रज्ञान ओझा को दिया गया था । Pragyan Ojha 2010 के IPL Season में डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers) के लिए खेल रहे थे और उन्होंने 16 मैसेज में 21 विकेट लिए थे। Pragyan Ojha international cricket मे Indian team को represent करते थे।

4. Lasith Malinga

दोस्तों 2011 के आईपीएल सीजन में पर्पल कैप का अवार्ड मिला था मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी Lasith Malinga को । लसिथ मलिंगा ने 16 मैचों में 28 विकेट लिए थे और पर्पल कैप अपने नाम किया था। Lasith Malinga international cricket में sri Lanka की team को represent करते थे।

5. Morne Morkel

2012 के आईपीएल सीजन की बात की जाए तो 2012 में पर्पल कैप का अवार्ड दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी Morne Morkel ने जीता था। इन्होंने 16 मैच में 25 विकेट चटकाए थे और पर्पल कैप का अवार्ड अपने नाम किया था। Morne Morkel international cricket मे South Africa की team को represent करते थे।

6. Dwayne Bravo

2013 के आईपीएल सीजन में CSK के Allrounder Player Dwayne Bravo है यह अवार्ड अपने नाम किया था। इसका आईपीएल सीजन में इन्होंने 18 मैच जिसमें 32 विकेट लिए थे। Dwayne Bravo international cricket मे west Indies की team की तरफ से खेलते थे।

7. Mohit Sharma

दोस्तों अगर बात की जाए 2014 के आईपीएल सीजन की तो इस सीजन में मोहित शर्मा जोकि CSK के लिए खेलते थे इन्होंने पर्पल कैप अपने नाम की थी। इस सीजन में इन्होंने 16 matches में 23 विकेट लिए थे। Mohit Sharma international cricket में Indian cricket team को represent कर चुके हैं।

8. Dwayne Bravo

दोस्तों 2015 के आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा फिर से dwayne bravo ने किया था और CSK की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 17 matches में 26 विकेट लिए थे। और दूसरी बार पर्पल कैप अपने नाम की थी।

9. Bhuvneshwar Kumar

दोस्तों 2016 के आईपीएल सीजन में भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 17 मैसेज में 23 विकेट लिए थे और इस सीजन में पर्पल कैप अपने नाम की थी। Bhubneswer kumar international cricket मे indian cricket team के लिए खेलते हैं।

10. Bhuvneshwar Kumar

दोस्तों 2017 के आईपीएल सीजन में फिर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे इन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 14 matches में 26 विकेट अपने नाम किए थे और पर्पल कैप का अवार्ड जीता था।

11. Andrew Tye

दोस्तो 2018 के आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब (kings xi punjab) के खिलाड़ी Andrew Tye ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे और पर्पल कैप का अवार्ड जीता था । इन्होंने 14 मैच में 24 विकेट लिए थे। Andrew Tye international cricket मे Australia की तरफ से खेलते हैं।

12. Imran Tahir

दोस्तों 2019 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ी इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। इन्होंने 17 matches में 26 विकेट लिए थे। Imran Tahir international cricket में साउथ अफ्रीका को represent कर चुके हैं।

13. Kagiso Rabada

दोस्तों 2020 के आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी कैगिसो रबाडा सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप का अवार्ड अपने नाम किया था उन्होंने 17 matches में 30 विकेट लेकर यह अवार्ड अपने नाम किया था। Kagiso rabada international cricket मे South Africa के लिए खेलते हैं।

14. Harshal Patel

दोस्तो 2021 ke IPL season में royal challengers Bangalore के fast bowler Harshal Patel ने पर्पल कैप का अवार्ड अपने नाम किया था । आईपीएल सीजन में 15 मैच में 32 विकेट चटकाए थे और यह अवार्ड हासिल किया था। बात की जाए Harsal Patel की तो वो भी Indian cricket team के एक उभरते हुए player है।

15. Yuzvendra Chahal

IPL 2022 PURPLE CAP Rajasthan Royals के spin Bowler Yuzvendra Chahal ने अपने नाम की थी। IPL 2022 के season में Yuzvendra Chahal ने 27 wickets अपने नाम की थी।

दोस्तों उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

धन्यवाद।

Leave a Comment