Interesting facts about Yuvraj Singh

Hello दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं भारत के मशहूर और आक्रामक बल्लेबाज, All Rounder युवराज सिंह के बारे में। इन्होंने कैंसर को हराकर क्रिकेट में फिर से वापसी की थी और अपने कैरियर का सबसे अधिक स्कोर 150 रन भी बनाया था।

Yuvraj Singh का जन्म 12 December 1981 को हुआ था। December साल का 12th month होता है इसलिए Yuvraj Singh 12 को अपना lucky number मानते है।

तो चलिए युवराज सिंह के बारे में कुछ interesting facts और जानकारी जान लेते हैं।

1. Yuvraj Singh ने वर्ल्ड क्रिकेट में पहली बार एक ओवर में छह छक्के लगाकर इतिहास रख दिया था इन्होंने 2007 के T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड को 19वें ओवर में छह छक्के लगाकर यह कारनामा किया था और वर्ल्ड क्रिकेट में पहली बार यह कारनामा करने वाले खिलाड़ी बन गए थे।

2. युवराज सिंह के नाम T20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्ध शतक बनाने का रिकॉर्ड है। युवराज सिंह ने सिर्फ 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। यह वही मैच है जिस मैच में उन्होंने 1 ओवर में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 6 छक्के लगाए थे।

3. Yuvraj Singh एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप के साथ-साथ व्यस्क वर्ल्ड कप जो है उसमें भी मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है।

4. युवराज सिंह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में 300 से अधिक रन बनाए हैं और 15 विकेट भी लिए हैं यह कारनामा उन्होंने 2011 के वर्ल्ड कप में किया था और इसकी वजह से इन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी घोषित किया गया था।

5. World Cup में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने का अवार्ड युवराज सिंह के नाम है उन्होंने वर्ल्ड कप के तीनों फॉर्मेट में कुल 14 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल किया है।

6. युवराज सिंह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक मैच में 100 से अधिक रन बनाए हैं और 5 विकेट भी हासिल किए हैं 2011 के वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने यह कारनामा करके दिखाया था। इन्होंने एक मैच में शतक भी लगाया था और 31 रन देकर पांच विकेट भी हासिल किए थे।

7. युवराज सिंह आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी में से एक हैं। 2015 के IPL season में Yuvraj Singh को 16 करोड़ में खरीदा गया था इसके बाद Chris Morris ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें 16.25 करोड़ में खरीदा गया है।

8. युवराज सिंह आईपीएल में दो बार Hetrick बना चुके हैं। ऐसा करने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं।

9. युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी के नाम चौथे विकेट के लिए सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है इन्होंने 256 रन की साझेदारी की थी जिसमें युवराज सिंह ने 150 रन बनाए थे। यह मैच 2017 में हुआ था।

10. स्कूल के दिनों में युवराज केवल Tennis और Football खेलते थे क्योकि Yuvraj Singh cricketer नहीं बनाना चाहते थे। Yuvraj Singh Skating किया करते थे और Yuvraj Singh ने Skating की Under-14 category में Gold Medal जीता हुआ है।

11. Yuvraj Singh बाल कलाकार के रूप में एक पंजाबी फिल्म में भी काम कर चुके हैं।

12. Yuvraj Singh ने Cancer के मरीजों के लिए एक संस्था शुरू की है जिसका नाम है YouWeCan।

उम्मीद है आपको ये Yuvraj Singh के बारे में ये facts पसंद आये होंगे।
धन्यवाद

1 thought on “Interesting facts about Yuvraj Singh”

Leave a Comment