Interesting facts about Harmanpreet Kaur

Harmanpreet Kaur Indian cricket team की बेहतरीन cricketers में से एक है। इनको Harman Kaur के नाम से भी जानते है। आज हम harman kaur के बारे में कुछ interesting facts जान लेते है।

1. हरमन कौर का पूरा नाम हरमनप्रीत कौर भुल्लर है। इनका जन्म 8 मार्च 1980 को पंजाब के मोगा शहर में हुआ था।

2. हरमनप्रीत कौर के पिता जी का नाम Harmandar Singh Bhullar है और माता का नाम Satwinder Kaur है। Harmanpreet Kaur के father खुद भी एक sportsman थे। वो vollyball और basketball के player रहे है।

3. हरमनप्रीत कौर एक all rounder प्लेयर है। Right handed batsman है और Right arm off break bowler भी है।

4. हरमनप्रीत कौर ने अपना T20 debut 11 जून 2009 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था। इन्होंने अपना वनडे मैच में debut 7 march 2009 को पाकिस्तान के खिलाफ किया था और उनका Test match debut 13 अगस्त 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था।

5. 2012 के women T20 एशिया कप के फाइनल में हरमन कौर को captain बनने का मौका मिला था। उस time current captain Mithali Raj और vice-captain Jhulan Goswami injuries की वजह से टीम से बाहर हो गई थी। इसीलिए पाकिस्तान के खिलाफ हरमन कौर ने as a captain अपना debut किया था। इस मैच में इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर अपने नाम किया था।

6. Women cricket World Cup के इतिहास में हरमन कौर ने भारत की तरफ से खेलते हुए सबसे अधिक 171 रन बनाए हैं जो कि भारतीय महिला क्रिकेट की तरफ से सबसे अधिक स्कोर हैं। 2017 में खेले गए इस मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 115 balls में 20 fours और 7 sixes की help से 171 रन जड़ दिए थे।

7. हरमनप्रीत कौर को अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

8. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने women’s world t20 में new zealand के खिलाफ़ खेलते हुए 51 balls में 103 रन बनाए थे। ऐसा करके वो indian women cricket team की पहली खिलाडी बन गई थी जिन्होंने women world t20 me century लगाई हो।

9. एक बार एक interview में harmanpreet Kaur ने कहा था की वो वीरेंद्र सहवाग को अपना favriout cricketer मानती है और हरमन कौर का खेलने का style भी वीरेंद्र सहवाग की तरह ही है।

10.Harmanpreet Kaur के left hand पर मां नाम का tatoo है जो उन्होंने घरवालों से छुप के बनवाया था पर बाद में घर वालों को बता दिया था।

11. Harmanpreet kaur first women indian cricket player है जिन्हे WBBL के लिए sign किया गया था। WBBL australia में खेला जाने वाला women t20 cricket का tournament होता है जो की हर साल खेला जाता है। हरमनप्रीत कौर ने अपना पहला season Sydney Thunder के लिए खेला था।

Leave a Comment