दोस्तों अगर आप एक क्रिकेट lover हैं तो आप आईपीएल (IPL) के बारे में जानते ही होंगे। आईपीएल भारत में खेले जाने वाली एक क्रिकेट लीग है। इसमें इंटरनेशनल प्लेयर्स भी हिस्सा लेते हैं। दोस्तों आईपीएल में एक अवार्ड दिया जाता है जिसे Orange Cap कहते हैं।
यह अवार्ड उस player को मिलता है जो IPL के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाता है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं आईपीएल के इतिहास में Orange cap का award कौन कौन से प्लेयर को मिला है तो चलिए शुरू करते हैं।
1. Shaun Marsh
दोस्तों आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और 2008 के first IPL season में Orange Cap कैप का अवार्ड Australian player Shaun Marsh को मिला था। Shaun Marsh उस time किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे थे। Shaun Marsh ने 2008 के आईपीएल सीजन में 11 मैच में 616 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप का अवार्ड अपने नाम किया था।
2. Matthew Hayden
2009 के आईपीएल सीजन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैथ्यू हेडन जो कि उस time चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे थे इन्होंने और ऑरेंज कैप का अवार्ड अपने नाम किया था। इन्होने 12 मैचों में 572 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप अपने नाम की थी।
3. Sachin Tendulkar
दोस्तों इस लिस्ट में तीसरा नाम आता है भारत के महान बल्लेबाज और God of Cricket कहे जाने वाले player सचिन तेंदुलकर का। सचिन तेंदुलकर ने 2010 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए 15 मैचों में 618 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप अपने नाम की थी।
4. Crish Gayle
2011 का आईपीएल सीजन क्रिस गेल के लिए बहुत बढ़िया रहा था । इन्होने चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए 12 मैचों में 608 रन बनाए थे और Orange cap अपने नाम की थी। Crish gayle बहुत ही आक्रामक बल्लेबाज हैं और international cricket में वेस्टइंडीज के लिए खेलते हैं।
5. Crish Gayle
Chris Gayle ने अपनी 2011 के आईपीएल सीजन की फॉर्म को जारी रखा और 2012 में भी सबसे अधिक रन ठोक डाले। 2012 में आईपीएल के सीजन में क्रिस गेल ने 14 मैच में 733 रन बनाए थे और अपने 733 runs की बदौलत उन्हें Orange cap को अपने नाम कर लिया था।
6. Mike Hussy
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी Mike Hussy ने 2013 में Orange Cap अपने नाम की थी इन्होंने ऑरेंज कैप हासिल करने के लिए 17 Matches में 733 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप का अवार्ड अपने नाम कर लिया था।
7. Robin Uthappa
दोस्तों इस list में अगला नाम आता है भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा का इन्होंने 2014 के आईपीएल सीजन में सबसे अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप का अवार्ड अपने नाम किया था। इन्होंने 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 660 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप का अवार्ड अपने नाम किया था।
8. David Warner
दोस्तों 2015 के आईपीएल सीजन में डेविड वॉर्नर की फॉर्म बहुत बढ़िया चल रही थी। 2015 के आईपीएल सीजन में डेविड वॉर्नर ने 14 matches में 562 रन बनाए थे और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए इन्होंने ऑरेंज कैप का अवार्ड अपने नाम किया था।
9. Virat Kohli
दोस्तों 2016 के आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान Virat Kohli ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे इस आईपीएल सीजन में इन्होंने 16 matches में 973 रन जड़ दिए थे जो की IPL के इतिहास में एक season में किसी एक खिलाडी द्वारा बनाये गए सबसे ज्यादा run है। इन्होने 973 रन बनाके ऑरेंज कैप का अवार्ड हासिल कर लिया था।
10. David Warner
दोस्तों 2017 के आईपीएल सीजन में भी डेविड वॉर्नर ने फिर से अपनी बैटिंग का जलवा दिखा दिया था और 14 मैच में 641 रन बनाकर अपनी बैटिंग का लोहा मनवा लिया था। इन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 2017 में ऑरेंज कैप का अवार्ड हासिल किया था।
11. Kane Williamson
दोस्तों 2018 के आईपीएल सीजन में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन सबसे अधिक रन बनाए थे उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 17 मैसेज में 735 रन बना दिए थे और जिसकी वजह से इन्हें ऑरेंज कैप का अवार्ड दिया गया था।
12. David Warner
दोस्तो 2019 के आईपीएल सीजन में फिर से डेविड वॉर्नर ने सबसे अधिक रन बनाए थे इन्होंने 12 मैच में 692 रन बनाए थे और तीसरी बार ऑरेंज कैप का अवार्ड अपने नाम किया था। David Warner बहुत ही आक्रामक बल्लेबाज हैं और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपन करते हैं।
13. K L Rahul
दोस्तों 2020 के आईपीएल सीजन में भारतीय टीम के उभरते हुए खिलाड़ी KL Rahul ने सबसे अधिक रन बनाए थे इन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए 14 matches में 670 रन बना लिए थे। और ऑरेंज कैप का अवार्ड अपने नाम किया था।
14. Ruturaj Gaikwad
दोस्तों 2021 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड ने सबसे अधिक रन बनाकर Orange Cap अपने नाम कर ली थी। ऋतुराज गायकवाड ने इस सीजन में 16 मैच में 635 रन बनाए थे इसी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी Faf Du Plessis ने 16 Maches में 633 रन बनाए थे इन दोनों खिलाड़ियों की वजह से ही 2021 में आईपीएल का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था।
15. Jos Buttler
IPL 2022 ORANGE CAP के IPL Season में Rajasthan Royals के तूफानी बल्लेबाज Jos Buttler ने orange cap अपने नाम की थी। IPL 2022 के season में Jos Buttler ने 57.53 की average से 863 run बनाये थे।
दोस्तों उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी ।
धन्यवाद ।