Hello friends, वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी थे। और दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज भी हैं वीरेंद्र सहवाग ने 1999 से लेकर 2013 तक भारतीय क्रिकेट टीम को रिप्रेजेंट किया था वीरेंद्र सहवाग ओपनिंग करने आते थे और बहुत ही आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी करते हुए तो आज हम विरेंद्र सहवाग के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट जान लेते हैं।
वीरेंद्र सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 में नजफगढ़ दिल्ली में हुआ था इसीलिए वीरेंद्र सहवाग को नजफगढ़ का नवाब भी कहा जाता है। वीरेंद्र सहवाग की पत्नी का नाम आरती अहलावत है।
जब भी virender sehwag khelne आते थे तो दुनिया का हर गेंदबाज उनको bowling करवाने से डरता था। Virender Sehwag ने अपना पहला match Pakistan के खिलाफ खेला था।
Virender Sehwag ने 92 test matches खेले है और 240 one day international matches खेले हैं। Test matches में Virender Sehwag ने 52.16 की average से 7890 रन बनाए हैं और one day international matches में 34.85 की average से 8025 runs बनाए हैं।
अगर wickets की बात की जाए तो 39 wickets इन्होने test matches में ली है और 92 wickets इन्होने oneday matches में ली थी।
Virender Sehwag Cricket Records
Virender Sehwag के नाम बहुत से cricket records हैं।
Virender Sehwag भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मे अपने पहले डेब्यु मैच मे 105 रन बनाए थे।
300 रन बनाने वाले एकलौते भारतीय खिलाड़ी
Virender Sehwag का ये रिकॉर्ड सिर्फ भारत के लिए है पर फिर भी कम नहीं है । ये भारत के एकलौते खिलाड़ी है जिन्होने 300 run का आंकड़ा touch किया है । इन्होने ने ये रिकॉर्ड 2004 मे Pakistan के खिलाफ बनाया था।
Test match मे सबसे ज्यादा 150 का स्कोर
Virender Sehwag ने टेस्ट क्रिकेट मे सबसे ज्यादा बार 150 का स्कोर करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है | इन्होने 11 बार 150 से अधिक का स्कोर बनाया है। जो की इस प्रकार से है 195, 309, 155, 164, 173, 201, 254, 180, 151, 319, 201 ।
300 का स्कोर दो बार
Virender Sehwag india के पहले और एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होने 300 से अधिक का स्कोर दो बार बनाया है।
लगातार 11 बार 50 का score
सहवाग ने test cricket के 11 मैचो मे लगातार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है जो की अभी तक का सबसे ज्यादा बार लगातार 50 से अधिक का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है ।
पहले बाल पर छक्का
वीरेंद्र सहवाग भारत व विश्व के पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होने Cricket के तीनों format के पहले over की पहली ही बाल पर छक्का लगाया है ।
Virender Sehwag पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने मैच के पहले over की पहली ball पर six मारा था। इन्होने ने ये कारनामा आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2004 में किया था।
सबसे ज्यादा बार ओपनर की साझेदारी
वीरेंद्र सहवाग और सचिन की opening को कौन नही जानता है। इन दोनों महान खिलाड़ियों ने 50 से ज्यादा रन की partnership 50 से ज्यादा मैचो मे की है
उम्मीद है आपको ये जानकारी “Interesting facts about Virender Sehwag” पसंद आई होगी।