Hello दोस्तों, आज हम बात करने वाले है भारत के महान बल्लेवाज Sachin Tendulkar के बारे में। Sachin Tendulkar को God of cricket भी कहा जाता है।
Sachin Tendulkar का जन्म 24 april 1973 में मुंबई में हुआ था। इनका पूरा नाम Sachin Ramesh Tendulkar है। तो चलिए इनके बारे में कुछ interesting facts जान लेते है।
1. International cricket में सबसे अधिक रन बनाने का record sachin tendulkar के नाम है। Sachin Tendulkar ने टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन बनाए हैं और वनडे क्रिकेट में उनके 18426 रन हैं। इनके इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल मिलाकर 34357 रन हैं।
2. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक सचिन तेंदुलकर के नाम है वनडे क्रिकेट में 9 रन बनाए हैं और टेस्ट क्रिकेट में इनके नाम 51 शतक है।
इनके international cricket में 100 शतक हैं जो की international cricket में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे अधिक शतक हैं। इसके बाद Ricky Ponting का नाम आता है जिनके international cricket में 71 शतक हैं।
3. सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट की दीवार या wall कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ के साथ मिल कर साल 1999 में new zealand के खिलाफ खेलते हुए वनडे international match में सबसे सबसे बड़ी partnership बनाई थी।
इन दोनो ने new zealand के खिलाफ खेलते हुए 1 ही मैच में मिलकर 331 रन बना दिए थे।
2015 में ये रिकार्ड वेस्टइंडीज के player Chris gayle and Marlon Samuels की जोड़ी ने तोड़ दिया था। इन दोनो ने zimbabwe के खिलाफ खेलते हुए 372 की partnership की थी।
4. Oneday cricket World Cup में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उनके नाम वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 6 शतक हैं।
भारत के खिलाड़ी Rohit Sharma भी इस list में आते हैं इनके नाम भी वर्ल्ड कप में 6 शतक हैं। 2019 के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 5 शतक बनाए थे।
5. सचिन तेंदुलकर ने 2003 के वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाए थे और उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया था। सचिन तेंदुलकर ने कुल मिलाकर 673 रन बनाए थे।
सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है और world cup में सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम ही है।
आप सभी को पता होगा 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। सचिन तेंदुलकर भी इस टीम का हिस्सा रहे थे।
6. सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 200 रन का मुकाम हासिल किया था।
इसके बाद भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इनका रिकॉर्ड तोड़ा था और उन्होंने 219 रन का स्कोर बनाया था। और इसके बाद भारत के बल्लेबाज हिटमैन के जाने वाले हैं रोहित शर्मा के अलावा बहुत से खिलाड़ी 200 रन का स्कोर बना चुके है।
Rohit Sharma ने तीन बार ये कारनामा करके दिखाया है। रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर है 264 रन जो कि किसी भी खिलाड़ी द्वारा वनडे क्रिकेट में बनाया गया सबसे अधिक स्कोर है।
7. सबसे अधिक man of the match और man of the series हासिल करने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम ही है। Sachin tendulkar 62 बार man of the match का award अपने नाम कर चुके है। 15 बार sachin tendulkar man of the series का खिताब अपने नाम कर चुके है।
8. Sachin Tendulkar के नाम सबसे ज्यादा time तक cricket खेलने का रिकॉर्ड भी है। Sachin Tendulkar ने 16 साल की उम्र में cricket खेलना शुरू कर दिया था। इन्होने 22 साल से भी अधिक cricket खेला था।
उम्मीद है आपको ये post Interesting facts about Sachin Tendulkar पसंद आयी होगी।