Hello दोस्तों,
Virat Kohli को कौन नहीं जानता है । Virat Kohli भारतीय क्रिकेट टीम के जितने बढ़िया batsman है उतने ही बढ़िया fielder है। उनकी fitness का हर कोई example देता है। आज हम उन्हीं के बारे में बात करेंगे और उनके बारे में कुछ interesting facts जानेंगे।
1. विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 में हुआ था और इनको प्यार से उनके दोस्त chikku कहते हैं।
2. विराट कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट मैच का डेब्यू किया था और 2008 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने वनडे मैच में अपना डेब्यू किया था।
3. विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो बार टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड जीता है यह अवार्ड 2014 और 2016 के वर्ल्ड कप में मिला था।
4. Virat Kohli 2013 मे वनडे batsman ranking में पहली बार first place पर पहुंच गए थे।
5. 2008 में अंडर-19 इंडियन क्रिकेट टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था।
Virat Kohli in IPL
6. 2008 में विराट कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग के लिए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने अपनी टीम के लिए खरीद लिया था। और तब से विराट कोहली RCB की टीम के लिए ही खेल रहे है।
7. विराट कोहली एक ऐसे player हैं जिन्होंने सबसे तेज गति से 1000 रन फिर 4000, 5000, 6000, 7000, 8000, 9000 और 10000 रन पूरे किए है।
virat kohli facts in hindi
8. 10000 रन इन्होंने 204 innings में complete कर लिए थे। इससे पहले यह record Master Blaster Sachin Tendulkar के नाम था जिन्होंने यह कीर्तिमान 259 innings complete किया था।
9. विराट कोहली 2018 में तीन वनडे मैच जिसमें लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए थे यह शतक इन्होंने वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ बनाए थे।
10. Virat Kohli ने 2016 में ab de villiers के साथ मिलकर second wicket के लिए 229 रन की partnership की थी जो कि टी-20 क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए highest partnership है।
11. Virat Kohli एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने पहले ही वर्ल्ड कप मैच में शतक बनाया है यह सब इन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2011 के वर्ल्ड कप में बनाया था।
Virat Kohli Records
12. विराट कोहली के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जो शायद ही कभी टूटेगा। उन्होंने बिना कोई बोल करवाए 1 विकेट ले लिया था दरअसल वह बोल wide ball थी । और wide Ball पर उन्होंने केविन पीटरसन को स्टंप आउट करवाया था। कोहली अपने carrer का first over डाल रहे थे।
13. Virat Kohli को मात्र 22 साल की उम्र में one day player of the year का award मिल गया था। ये award उन्हें 2012 में मिला था।
Also Read: MS Dhoni facts in hindi
14. विराट कोहली one day match में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी है। Virat Kohli ने ये कारनामा Australia के खिलाफ किया था। और मात्र 52 balls मे centaury बना दी थी।
15. विराट कोहली का कभी भी IPL के लिए auction नही हुआ है। विराट कोहली का कहना है की जब तक वो IPL का last match नही खेल लेते तब तक वो RCB के लिए ही खेलेंगे।
16. 2021 तक विश्व कप में भारत पाकिस्तान से एक भी बार नहीं आ रहा था लेकिन 2021 T20 वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान ने भारत को हराया इस टीम के कप्तान विराट कोहली थे तो विराट कोहली पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं जिनकी अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारी हैं।
17. विराट कोहली की पत्नी का नाम अनुष्का शर्मा है। जो कि एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है। पहली बार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक एड शूट के दौरान मिले थे। इन दोनों ने इटली में शादी की थी।
उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।
1 thought on “17 interesting facts about Virat Kohli in hindi”