Hello दोस्तो, जैसा कि आप जानते ही हैं Ravindra Jadeja Indian cricket team के बेहतरीन allrounders में से एक हैं। Ravindra Jadeja Indian cricket team में allrounder की भूमिका निभाते हैं जिसमे ये बेहतरीन bowling, batting and fielding करते है।
आज हम इस पोस्ट में रविंद्र जडेजा के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट और उनके जीवन से जुड़े कुछ तथ्य जानेंगे। तो यह रहे रविंद्र जडेजा से जुड़े कुछ interesting facts।
1. Ravindra Jadeja का पूरा नाम है Ravindrasinh Anirudhsinh Jadeja। पर सभी उन्हें रविंद्र जडेजा के नाम से ही जानते हैं। इन्हे Jaddu या फिर sir jadeja के नाम से भी जाना जाता है।
2. Ravindra Jadeja का जन्म 6 दिसंबर 1988 में गुजरात में हुआ था।
3. Ravindra Jadeja ने 2009 मे indian cricket team के लिए खेलना शुरू किया था। 8 February 2009 में उन्होंने अपना पहला वनडे इंटरनैशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था और 10 फरवरी 2009 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय t20 मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
4. रविंद्र जडेजा ने अपने Test career की शुरुआत 2012 में की थी उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 13 दिसंबर 2012 में खेला था।
5. रविंद्र जडेजा जनवरी 2017 में पहले ऐसे भारतीय left arm spin bowler बन गए थे जिन्होंने one day international में 150 wickets ली थी।
6. 2013 में रविंद्र जडेजा world के top ranked oneday bowler बन गए थे। ऐसा करने वाले वो अनिल कुंबले के बाद पहलेIindian bowler बने थे।
Ravindra Jadeja’s International Career
7. 2019 में Ravindra Jadeja test match में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले पहले Left arm bowler बन गए थे।
8. रविंद्र जडेजा के पिता उनके क्रिकेटर बनने के फैसले से खुश नहीं थे वह चाहते थे कि उनका बेटा एक आर्मी में बड़ा अफसर बने परंतु रविंद्र जडेजा क्रिकेटर बनना चाहते थे आज रविंद्र जडेजा इतने सक्सेसफुल क्रिकेटर हैं कि उनके पिता भी इस बात से खुश हैं।
9. दोस्तों क्या आप जानते हैं रविंद्र जडेजा को सर जडेजा क्यों कहते हैं, नहीं जानते तो मैं आपको बता दूं यह नाम उन्हें MS Dhoni ने दिया था । 2013 में उन्होंने रविंद्र जडेजा को सर रविंद्र जडेजा कह के एक tweet किया था और उसके बाद से उनका नाम सर जडेजा पड़ गया।
10. दोस्तों महंगी गाड़ियां तो सभी क्रिकेटर के पास होती हैं रविंद्र जडेजा के पास भी महंगी महंगी गाड़ियां हैं लेकिन क्या आप जानते हैं उनके पास दो घोड़े भी हैं। उन्हें घोड़ों से भी बहुत प्यार है।
11. 2017 में रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में best all rounder और top ranked bolwer बन गए थे।
12. दोस्तों जब रविंद्र जडेजा मात्र 16 साल के थे तब उनकी मां का देहांत हो गया था। इस सब में के चलते उन्होंने क्रिकेट ना खेलने का फैसला ले लिया था।
13. दोस्तों क्या आप जानते हैं रविंद्र जडेजा एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीन बार triple century लगाई है।
14. 2008 में इंडियन अंडर-19 क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता था और इस टीम के Vice Captain रविंद्र जडेजा थे। इनका अपनी टीम को विजय दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा था।
15. 2019 में रविंद्र जडेजा तीसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए थे जिन्होंने 2000 रन भी बनाए थे और 150 विकेट भी ले ली थी।
IPL Career of Ravindra Jadeja
16. Ravindra Jadeja ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेलना शुरू किया था और इस साल राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल की ट्रॉफी भी अब नाम की थी। जबकि राजस्थान रॉयल्स को सबसे कमजोर टीम माना जा रहा था।
17. फिलहाल रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं 2012 में रविंद्र जडेजा सबसे एक्सपेंसिव प्लेयर के रूप में खरीदे गए थे। इन्हे CSK ने $2 million में ख़रीदा था।
दोस्तों उम्मीद है रविंद्र जडेजा के बारे में आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।