Hello Friends, आज हम बात करने वाले है IPL की team Chennai Super Kings के बारे में। Chennai Super Kings IPL की सबसे strong teams में से एक मानी जाती है। तो चलिए आज जान लेते है 15 interesting facts about Chennai Super Kings (CSK) के बारे में।
Chennai Super Kings Records and Facts
- Chennai Super Kings (CSK) एक Chennai Based franchise cricket team है जो की IPL में खेलती है।
- CSK team की शुरुवात 2008 में हुई थी। इस team को India Cements ने ख़रीदा है।
- Chennai Super Kings का home ground है M. A. Chidambaram Stadium, जिसको Chennai में Chepauk Stadium भी कहते है। Chepauk Stadium में CSK का record सबसे अच्छा है।
- Chennai Super Kings के captain Mahendra Singh Dhoni है। Mahendra Singh Dhoni team की शुरुवात से team के साथ है।
- CSK is the second most successful team in the history of the Indian Premier League (IPL). Chennai Super Kings Four times IPL का खिताब जीत चुकी है ये खिताब CSK ने 2010, 2011, 2018, and 2021 में जीता है।
- CSK IPL की one of the most expensive teams में से एक है। Forbes के अनुसार इसकी brand value of $104 million है।
- CSK के MS Dhoni एक मात्र ऐसे कप्तान है जिन्होंने IPL में 100 से अधिक matches जीते है।
- CSK team के logo में एक roaring lion है जो की strength and power को represent करता है।
- CSK का IPL के match में highest successful run-chase का record 206 रन है जो की Royal Challengers Bangalore के खिलाफ 2012 में बनाया गया था। 2018 के IPL के एक match में फिर से RCB ने 206 run बनाये थे जिसको CSK ने chase कर लिया था।
- IPL के match में CSK की team का lowest total 79 है जो की Mumbai Indians के खिलाफ 2013 में बनाया गया था।
- CSK की team के साथ जो भी new player जुड़ता है उसको एक gold-plated Super Kings chain gift की जाती है।
- CSK पहली team है जिसने 100 IPL Matches खेले हैं।
- CSK के कप्तान MS Dhoni IPL 2008 के season में सबसे महंगे player थे।
- CSK की team ने सबसे ज्यादा fair play awards जीते हैं।
- CSK को spot-fixing और betting case की बजह से 2 साल के लिए ban कर दिया गया था। 2018 में CSK ने comeback किया और IPL का खिताब अपने नाम किया था।
CSK की latest updates के लिए आप CSK को twitter पर follow कर सकते है। Here is chennai super kings website
उम्मीद है आपको ये 15 Interesting facts about Chennai Super Kings (CSK) पसंद आये होंगे।